जिला परिषद की जमीन पर पूर्व के नक्शे के विपरीत दुकानों के आवंटन से भड़के बाजार वासी, किया प्रदर्शन

मैनाटांड़

प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत जिला परिषद की जमीन में विगत कई वर्षों से लग रहे बाजार में पूर्व के नक्शा के अनुसार आवंटित दुकानों के विपरीत फिर से दोबारा गलत ढंग से नक्शा बनाकर दुकानों को आवंटित करने के विरुद्ध मैनाटांड़ बाजार में बाजार लगाने वाले सभी दुकानदारों ने आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही इस संबंध में लगभग पांच सौ लोगों ने एक लिखित आवेदन जिला परिषद के अध्यक्ष को सौंपा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों मे राजद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, अजय कुमार, शर्मानंद साह, रमेश प्रसाद, हमीदा पासवान, उमेश शाह, रामायण साह, मोहम्मद नसीर, सरल साह, रामू कुमार सोनी व भगराशन पासवान ने  बताया कि बेतिया में पूर्व के विकास आयुक्त श्री जुम्मन अंसारी के कार्यकाल में मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय से सटे उत्तर दिशा में जिला परिषद के जमीन में नक्शा बनाकर प्रायोजित ढंग से दुकानें आवंटित की गई थी। ताकि इस के प्रांगण में व्यवस्थित ढंग से बाजार लगाया जा सके। साथ ही बताया कि आवंटित दुकानों के प्रांगण में कई वर्षों से बाजार लगता आ रहा है। लेकिन वर्तमान में कुछ लोगों के द्वारा विभाग को डार्क में रखकर अवैध रूप से नया नक्शा बनाकर कुछ और दुकानों का आवंटन किया गया है, जिसके कारण बाजार संकीर्ण हो जाएगा और बाजार लगना बंद हो जाएगा। जो कि जनहित में नहीं होगा। साथ ही इस गलत नक्शे के कारण बाजार में अवस्थित हनुमान मंदिर का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने जीपस अध्यक्ष व प्रशासन से मांग किया कि व्यापक जनहित में नया नक्शा के अनुसार आवंटित दुकानों को रद्द किया जाए ताकि बाजार व हनुमान मंदिर के अस्तित्व को बचाया जा सके। दुकानदारों ने बताया कि अगर जल्दी से इस मामले का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मौके पर मैनाटांड़ बाजार के सभी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *