मैनाटांड
प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को सेविका सहायिका चयन पद हेतु प्राप्त आपत्ति के आलोक में सुनवाई की गई। सीडीपीओ कुमारी आशा किरण ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत डमरापुर, चौहाट्टा, सकरौल, सुखलही में सेविका सहायिका पद हेतू चयन प्रक्रिया में प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई की गई। इधर सुनवाई के दौरान पक्ष विपक्ष के लोग उपस्थित रहे। मौके पर प्रधान लिपिक पवन कुमार डाटा ऑपरेटर हामिद अंसारी एवं संबंधित प्रवेक्षिकाए आदी मौजूद रहे।