मैनाटांड़
पति के द्वारा दूसरी शादी रचाने एवं ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने इनरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि पीडारी के सबिता देवी ने आवेदन में बताया है कि मेरी शादी वर्ष 2018 में जगदीशपुर थाना के जगदीशपुर के उमेश कुमार से हुई है। पिडीत महिला ने पुलिस को बताया है कि मेरे पति के द्वारा दूसरी शादी रचा लिया गया है और पति समेत मेरे ससुराल वालों के द्वारा दहेज में नगद रुपया का मांग कर बार-बार प्रताड़ित कर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जहां मैं मायके में रहकर अपना गुजर-बसर करती हूं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला का आवेदन पर पति उमेश कुमार समेत सास ससुर देवर देवरानी के विरूद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।