मैंनाटांड
भंगहा पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत सोमवार की शाम विशेष छापेमारी के दौरान सिसवा रामजानकी मंदिर के निकट दो लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत विशेष छापेमारी के लिए सअनि रामदास यादव पुलिस बल के साथ सरकारी वाहन से थाना से प्रस्थान किया। इस क्रम में सिसवा राम जानकी मंदिर के निकट पक्की सड़क पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ में गेलन लिये नेपाल की और से आ रहा है। पुलिस गाड़ी को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से पकड़ कर तलाशी लेने पर गेलन से दो लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया। गिरफ्तार व्यक्ति मानपुर थाना क्षेत्र के सहनौला निवासी प्रभु मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।