देश की आन-बान-शान है तिरंगा: दीपेन्द्र सर्राफ़

बेतिया

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा के अध्यक्षता में अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में तिरंगा मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व युवामोर्चा बेत्तिया पश्चिम मंडल के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने किया।तिरंगा मार्च की माध्यम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने देश भक्ति का संदेश दिया और देश की रक्षा में बलिदान हुए सिपाहियों को भी याद किया। भारत माता की जय वन्दे मातरम जैसे गगनभेदी नारों के साथ यह मार्च शाहिद पार्क से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुये तीन लालटेन चौक(भगत सिंह चौक)पर समाप्त होगयी। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ़ ने कहा कि 9 अगस्त का दिन हम भारतवासियों के जीवन की महान घटना है और यह हमेशा बनी रहेगी। 15 अगस्त राष्ट्र की महान घटना है, अभी तक हम 15 अगस्त को धूमधाम से मनाते हैं,क्योंकि उस दिन ब्रिटिश वायसराय माउंटबेटन ने भारत के प्रधानमंत्री के साथ हाथ मिलाया था और क्षतिग्रस्त आजादी हमारे देश को दी थी, वहीं 9 अगस्त देश की जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी जिसमें उसने यह ठान लिया था कि हमें आजादी चाहिए और हम आजादी ले कर रहेंगे।और आज ही के दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का संयुक्त राष्ट्र में भाषण है,ये पल हमे गौरववान्वित करता है।

जिला महामंत्री रवि सिंह व राजन सोनी ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से आज युवा मोर्चा ने युवाओ को सजग रहने पर जोर दिया है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि तिरंगा मार्च का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति और अगस्त क्रांति की भावना का प्रवाह करना, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को रेखांकित करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है।साथ ही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की जो संकल्प है स्वाभिमान भारत-स्वावलंबी भारत, सशक्त भारत-समृद्ध भारत और सर्वश्रेष्ठ भारत इसे पूरा करना।धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक गुप्ता ने किया।मौके पर जिला महामंत्री चुन्नू श्रीवास्तव व अर्जुन भारतीय, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक ई शर्मा,उत्कर्ष श्रीवास्तव व अभिषेक यादव,जिला मंत्री राजन पासवान,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत कुमार,सूरज गोयलविवेक मिश्रा,उज्जवल मिश्रा, वीरू गुप्ता,दीपक सरन सहित रूपेश सिंह,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *