मैनाटांड़
पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में पौधारोपण हुआ। यह अभियान सार्वजनिक व निजी दोनो जगहों पर चला। मनरेगा पीओ राजेश कुमार यादव ने इस बाबत बताया कि मनरेगा की ओर से सभी पंचायतों में मुखिया, पंचायत समिति व मनरेगा कर्मी की मौजूदगी में पौधारोपण हुआ। इसके अलावे लोगों ने निजी जमीन में भी पौधारोपण किया। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में दो सौ पेड़ का पौधारोपण किया गया। मौके पर पीआरएस अजय कुमार चौधरी, रमेश यादव, तनवीर आलम, शशि भूषण बैठा, बीएफटी अनिल सिंह डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।