मैनाटांड
भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात 47 बटालियन के इनरवा एसएसबी ने शुक्रवार की रात पिलर संख्या 419 के समीप से भारी मात्रा में शराब की बोतल के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचा है। इसकी जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन सौ एमएल का 225 बोतल नेपाली शराब जब्त की गई है। सहायक सेनानायक ने बताया कि पकडें गये दोनों कारोबारीयो की पहचान इनरवा थाना के खमियां गांव के कमलेश कुमार एवं राजेश साह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज कर दोनों कारोबारियों के जेल भेज दिया गया है।