बिजली जलता देख बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों में खुशी की लहर
मैनाटांड़
प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में स्थित महादलित बस्ती में शनिवार के दिन प्रशासन के सहयोग और सूझबूझ से 73 साल बाद बिजली जली। बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि पांच रोज पहले पोल और तार लगा दिया गया था। सभी घरों में मीटर लगाने के बाद बिजली सप्लाई सुचारु रुप से चालू कर दी गई है।
जेई अजीत कुमार ने बताया कि 17 बीपीएल एवं एक एपीएल परिवार समेत कुल 18 परिवारों में बिजली सप्लाई की गई। मीटर रीडर नरेश कुमार यादव ने बताया कि सभी घरों में मीटर लगा दिया गया है तथा बिजली भी सप्लाई हो गई है। मौके पर अशोका कंपनी के ठेकेदार, मिस्त्री एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।