गौनाहा
शुक्रवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन,गौनाहा परियोजना, पश्चिम चंपारण के सेविका, सहायिका की बैठक मनरेगा भवन प्रांगण में की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संध्या देवी ने कीया।आज की बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव,सुमन वर्मा ने आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका के प्रति सरकार का उदासीनता एवं शोषण करने का आरोप लगाया। श्री वर्मा ने बतायी की एक समस्या हो तो बताया जाए यहां तो दर्जनों समस्या उत्पन्न है,सबसे बड़ी समस्या ओटीपी की है।सरकार द्वारा खराब मोबाइल सेविकाओं को देकर दो वर्षों कोरोना काल के समय से ही सेविकाओं को परेशान किया जा रहा है।श्री वर्मा ने ओटीपी की व्यवस्था में अविलंब सुधार करने,बाजार भाव से जिले के सभी परियोजनाओं में एक सामान पोषाहार राशि देने,बकाया हाउस रेंट देने,16-17 का बकाया मानदेय, एवं नई सेविकाओं का अविलंब मानदेय भुगतान कराने की मांग की।बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी,अजय वर्मा ने कहा कि सरकार नयी शिक्षा नीति लाकर,दर्जनों प्रकार का कार्य सेविकाओं से कराने का कार्य कर रही है,लेकिन मानदेय बढ़ाने के नाम पर बहाना बना रही है,इसलिए सभी सेविका, सहायिका बहन एवं सभी अभिभावक साथी आप सभी को चट्टानी एकता बनाकर संघर्ष करने के लिए तैयार होना पड़ेगा और प्रखंड से लेकर जिला,राज्य, केंद्र एवं अंत में सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई हम लोगों को लड़ना पड़ेगा तभी हम लोगों का उचित हक मिल सकेगा।श्री वर्मा ने कहा कि जिले के सेविका से पर्यवेक्षिका बहाली की बात एवं जिले की सभी समस्या को राज्य कमेटी की बैठक में बताने का कार्य की जाएगी।बैठक को सत्या देवी, सुनैना देवी,सरोज देवी, दुर्गावती देवी,मोनिका देवी,मायावती देवी,जोगेश्वरी देवी,रोमा देवी, शबनम खातून, रूबी कुमारी,गुलशन खातून,आरती कुमारी आदि सेविकाओं ने भी संबोधित किया तथा उक्त बैठक में परियोजना की सभी सेविका सहायिका भी उपस्थिति थी।