बेतिया
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों लगाए जा रहे इन कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प में 18 वर्ष से अधिक उम्र के अलावा वृद्ध भी बढ़ चढ़ कर पहुंच रहे हैं! दो दिवसीय कोविड टीकाकरण केंद्र का आयोजन मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन, ईलमराम चौक,मुहल्ला कुम्हारपट्टी,वार्ड संख्या-19 बेतिया में निःशुल्क कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ संस्था के संस्थापक सह जिलाध्यक्ष (डीपीजी) आदित्य कुमार गुप्ता,श्री अनंत कुमार बैठा(स्टेशन अधीक्षक, बेतिया ), वार्ड पार्षद 19 के अरमान अहमद ने किया। आदित्य ने बताया कि दो दिनों के इस वैक्सिनेशन कैम्प में 150 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सिनेशन की निःशुल्क डोज लगाई गई। सभी लोग तन्दरूस्त हैं वहीं संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा उक्त कैम्प खासकर दिव्यांगजन व वृद्धजनों के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें दर्जनों दिव्यांगजन भी बढ़चढ़ कर पहुंचे थे!दिव्यांगजनो और आमजनों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया।
बताते चलें कि जिले के प्रत्येक प्रखण्डन्तर्गत विभिन्न बसावटों में तिथिवार कैम्प लगाया जाएगा ताकि जिले के कोई भी दिव्यांगजन एवं वृद्धजन कोरोना टिका से वंचित न रहें!! संस्था ने कोरोना के तीसरे लहर से समाज के सभी वर्गों को जागरूक किया ।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार,अन्तिम गुप्ता, मुकेश कुमार, राशु कुमारी, अशोक कुमार, ऐनुल्ला,बिनय चौबे डीपीजी प्रखण्ड अध्यक्ष मझौलिया,मुकेश कुमार, कामेश्वर पटेल,सुधीर कुमार अनुमंडल सचिव,अनुमंडल अध्यक्ष डीपीजी निर्भय गुप्ता,अमरेश कुमार,पप्पू चौधरी,एएनएम बब्ली कुमारी,वेरिफायर ऑफिसर विनीश विशाल ,प्रिन्स गुरुदेव आदि मौजूद थे।