दिव्यांग जनों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

नालंदा

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के माध्यम से नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड के प्रखंड परिसर में दिव्यांग जनों को एक दिवसीय प्रशिक्षण स्टेट मीडिया प्रभारी सह पीआरओ धीरज कुमार के द्वारा दिया गया। जिसमें प्रखंड के 40 दिव्यांग जनों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में दिव्यांग जनों को पत्राचार करने के लिए बताया गया। प्रशिक्षक धीरज कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन शारीरिक रूप से असमर्थ होते है। वे अपनी समस्या को लेकर ऊपर के अधिकारियों से मिलने में असमर्थ होते हैं,परंतु जब वे पत्राचार करने के लिए सीख जाएंगे तो वे अपने हक के लिए लड़ पाएंगे और अपना हक ले पाएंगे।

प्रशिक्षण में शामिल सभी दिव्यांग जनों को बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी द्वारा प्रखंड स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए सभी को प्रेरित किया गया साथी बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी द्वारा यूट्यूब पर बनाए गए चैनल ‘डॉ शिवाजी सर कमिश्नर साहब’ से जुड़ने के लिए सभी को प्रेरित किया गया प्रशिक्षण में शामिल दिव्यांगजन प्रशिक्षण के बाद प्रसन्न चित्त मुद्रा में दिखे। इस मौके पर सरमेरा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामप्रवेश कुमार ( पंचायत सचिव मीर नगर), उदय प्रसाद (पंचायत अध्यक्ष मीर नगर), गंगा सागर कुमार (पंचायत अध्यक्ष ससौर), प्रवेश कुमार, मुरारी कुमार ,कन्हैया कुमार, विनोद कुमार (पंचायत अध्यक्ष मलामा) ,अनिल प्रसाद (प्रखंड सचिव सरमेरा), नवराज सागर (पंचायत अध्यक्ष सरमेरा), हरचंद्र दास (पंचायत अध्यक्ष हुसैना), मंजू देवी के साथ अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *