मैनाटांड़
प्रखंड कार्यालय में बृहस्पतिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गयीं। बैठक में सात निश्चय योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना की पंचायत वार समीक्षा की गई एवं लम्बित योजना को पूर्ण किये जाने का सख्त निर्देश दिया गया। जानकारी अनुसार वार्ड में संचालित सात निश्चय योजना को पूर्ण कराने के लेकर पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिया गया। वार्ड प्रबंधन को राशि हस्तांतरित करने के बावजूद कार्य में कोताही बरतने वाले वार्ड प्रबंधन पर करवाई करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया। सामाजिक सुरक्षा के लाभुक को मासिक पेंशन में आ रही बाधा को दूर करने का निर्देश संबंधित पंचायत सचिव को दिया गया। अधूरे आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में रवि कुमार, नितेश कुमार, बीसी अवनीश कुमार, आनंद सुमन, विनय यादव, सहित अन्य पंचायत सचिव एवं कर्मी बैठक में मौजूद रहें।