नरकटियागंज
शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव में शराब पीने से एक युवक की मौत की सूचना पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। पुलिस ने युवक के घर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।मृतक की पहचान बरवा बरौली गांव निवासी तनवीर आलम (27) के रूप में हुई है।हालांकि परिजन मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरवा बरौली गांव में कोई युवक शराब पीकर मर गया है।ऐसी खबर फैलती ही पुलिस को होश उड़ गए।सूचना पर एसडीपीओ कुंदन कुमार के साथ प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, एसआई शकील अहमद के साथ पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि तनवीर शराब नहीं पीता था। अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है। वहीं मृतक के चचेरे भाई परवेज आलम ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह तीन माह पहले जेल से छुट कर आया था। गांव में हुई एक हत्या के मामले में वह जेल गया था। उसने बताया कि तनवीर शराब नहीं पीता था। उसको बहुत पहले से ही ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। इसके कारण चक्कर आने पर गिर जाता था। बुधवार की रात्रि में वह अचानक उल्टी करने लगा। दो से तीन बार उल्टी होने के बाद वह सो गया। गुरुवार की सुबह जब निंद खुली तो वह फिर उल्टी करने लगा। अस्पताल ले जाने के पहले ही वह दम तोड़ चूका था। उसने पुलिस को बताया कि जेल जाने के दो साल पहले वह कभी कभी शराब पी लेता था। लेकिन जेल से आने के बाद वह शराब नही पीता था। उसने बताया कि गांव के कतिपय लोग दुश्मनी के कारण अफवाह फैला दिए हैं कि वह भसुरारी से शराब पीकर आया था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि परिजनों से पुछताछ की गई है। शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। परिजन हार्ट अटैक से मौत बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि गांव में भी कुछ लोगों से पुछताछ की गई है।