बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के बासी धनहा मुख्य सड़क पर खोतहवा मोड़ के पास एक अनियत्रित पिकअप के ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका ईलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घघवा गांव निवासी यशोदा देवी उम्र 70 वर्ष बासी से पैदल अपने घर जा रही थी। तभी खोतहवा मोड़ के पास तमकुहा के तरफ से आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर महिला को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में घायल महिला का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया गया। मौके पर उपस्थित खोतहवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुलायम यादव ने बताया कि, महिला काफी गंभीर रूप से घायल है। पिकप चालक पिकप लेकर फ़रार है।