बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बासी चौक पर बड़े पैमाने पर खुले में मांस मछली का विक्रय जाता है। जिससे बीमारियां बढ़ने की आशंका बनी हुई है। वही मुख्य सड़क के किनारे मांस मछली का दुकान लगाने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही हैं। दोपहर के बाद प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में मांस मछली की दुकान सड़क पर खुले में खोल दी जाती हैं। जिसपर मक्खियां बैठती हैं। खुले में बिक रहे मांस मछली कई बीमारियों को दावत दे रहा है। ग्रामीण राजेश कुमार, रिंटू मिश्रा, अजय मिश्रा, सुदामा यादव, मुंन्ना मिश्रा, लालबाबू चौधरी, आदि ने बताया कि, खुले में मांस मछली से अनेकों प्रकार की बीमारियां फैलती है। वही सड़क किनारे दुकान लगाने से सड़क जाम हो जाता है। जिससे आवा जाहि में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि, प्रत्येक दिन इस रास्ते पुलिस प्रशासन, जन प्रतिनिधियों का आवा गमन रहता है, परंतु कोई ध्यान नहीं देता है।