बेतिया/नौतन। नौतन थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहो से पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान देशी व विदेशी शराब के साथ ग्यारह लोगो को गिरफ्तार किया है । साथ ही एक बोलेरो,आठ लीटर देशी व एक लीटर विदेशी शराब को भी जप्त किया। पकड़े गये आरोपी मझौलिया के महमद असलम श्याम कुमार रिजवान आलम निरज कुमार औरंगजेब आलम ,फरमान मिया , बनहौरा के नंदलाल सहनी खैर पोखर बगहा के रामाशंकर मुसहर बैरा परसौनी के उमेश माझी खैरा टोला के शम्भू माझी और पूर्वी नौतन के बिकाऊ सहनी बताये गये । थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सभी आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है ।।