बरियरवा गांव के पास मुख्य सड़क पर बने गड्ढों को समाजसेवी ने अपने निजी खर्च से भरवाया

◆ जनता को सुविधा प्रदान कर  उनकी सेवा की जाय तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं

चौतरवा

बगहा एक प्रखंड के सलाहा बरियरवा पंचायत के सलाहा गांव निवासी व समाजसेवी अमित कुमार वर्मा को समाज सेवा की जूनून सवार है। मसान नदी की बाढ़ से त्रस्त लोगों के बीच पहले उन्होंने राहत पैकेट वितरण किया। फिर बाढ़ के पानी से सड़क पैन बने गड्ढों के पाटन कराने की जुनून सवार है।गुरुवार को बरियरवा व हरपुर मुख्य सड़क के बीच छलकान पर बने गड्ढों का ईट टुकड़ों से पाटन कराया। श्री वर्मा ने बताया कि पहले उम्मीद थी कि सरकार द्वारा उक्त कार्य कराया जाएगा। परंतु एक सप्ताह पूर्व बरियरवा निवासी भरत साह बाइक समेत उक्त गड्ढों में गिर गए।जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज हेतु बेतिया भेजा गया। इस बाबत  बरियरवा निवासी छोटेलाल यादव,कमलेश राव,कुमार यादव,राज कुमार ठाकुर,अमरजीत यादव,बिकाऊ महतो,सिकंदर यादव,सोनू तिवारी आदि ने बताया कि श्री वर्मा समाजसेवी हैं।सार्वजनिक हित के लिए वे बराबर याद किये जाते हैं।उक्त गड्ढों के पाटन जब सरकार द्वारा नहीं कराया गया तो वे खुद उक्त सड़क के गड्ढों का पाटन कराने का निर्णय लिया। आज उन्होंने ईट के टुकड़े मंगाकर उक्त छलकान पर बने गड्ढों का पाटन कराए।श्री वर्मा के उक्त कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *