कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन की दूसरी डोज अनिवार्य: गरिमा

कोरोना वैक्सीन का फस्ट डोज पूरा होते ही सेकेंड डोज के अभियान किया गया तेज

लाल बाजार के हजारीमल धर्मशाला रोड के पतालेश्वरनाथ मंदिर में शिविर आयोजित

बेतिया

नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आशंका दिनों दिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुतबिक तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। वे गुरूवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 स्थिति बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कोरोना के वैक्सिनेशन शिविर की शुरूआत करने के मौके पर उपस्थित लोगों को कोरोना संक्रमण के बड़े खतरे के प्रति वे सजग बना रहीं थीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बड़े खतरे के बीच लोगों के मन में वैक्सीन की खुराक को लेकर तरह-तरह के सवाल उठना खतरनाक हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इससे संबंधित हालिया अध्ययन में शोधकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि सभी लोगों को लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना बेहद जरूरी है। संक्रमण से सुरक्षित रखने में दूसरी डोज से बनी मजबूत एंटीबॉडीज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक जरूर लेनी चाहिए।

दूसरी डोज को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। वार्ड 24 की नगर पार्षद ने शिविर में उपस्थित लोगों आगाह करते हुये बताया कि बीते दिनों खुद मेरे सहित मेरे ही परिवार के आधे दर्जन लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। बेतिया से दिल्ली तक के इलाज के बाद हमारा परिवार कोरोना के संकट से उबर पाया। शिविर के आयोजन में नवेन्दु चतुर्वेदी, जमादार इंदल कुमार, अनुराग चतुर्वेदी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *