बीडीओ ने स्थल वेरिफिकेशन के बाद आगे की प्रक्रिया करने की कही बात
नौतन
प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज भगवानपुर के वार्ड नंबर 1 बुथ संख्या 239 के लोगों ने वार्ड सदस्य प्रतिमा देवी के नेतृत्व में बुथ को यथावत रखने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया है । आवेदन मे कैलाश पंडित, बच्चा यादव, अमरजीत यादव, मंजू देवी, उमा कुमारी, बिंदा देवी, आशा देवी, धर्म शिला देवी, सीमा देवी ,अनीता देवी, बुच्चन देवी, सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने बताया कि भगवान पुर के वार्ड नंबर 1 में वर्षो से उच्च वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जांचोपरांत बुथ संख्या 239 को स्थापित किया गया है । जहां पर सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजना संचालित है । साथ ही विधालय, सोलर प्लांट लगा हुआ है । जहां सैकड़ों ग्रामीण अपने बीबी, बच्चों एवं माल मवेशीयो के साथ रहते आ रहें हैं । आज निजी सर्वार्थ से वशीभूत होकर कुछ लोग इस बुथ को वार्ड नंबर 2 में ले जाना चाहते हैं । जो काफी दुर है । जबकि वहा बुथ संख्या 240 पहले से स्थापित है । तथा नदी पार दुसरे पार है । सभी लोगो ने बुथ यथावत रखने की मांग किया । इस संबंध मे बीडीओ निभा कुमारी ने बताया कि स्थल वेरिफिकेशन के बाद आगे की प्रकिया होगी