बगहा कार्यालय। कोरोना की तीसरी लहर काे देखते हुए प्रखंडों में स्वास्थ्य सेवा अपडेट जा की रही, लेकिन ठकराहा पीएचसी में स्वास्थय सुविधा दुरुस्त नहीं है इसका खुलासा बाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रीकु सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ।सोमवार को विधायक ठकराहा प्रखंड के दौरा पर पहुंचे जहां पीपी तटबंध सहित बासी नदी से कटाव के जद में आये सेरा टोला गांव का हाल जाना तथा स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से गांव को कटाव से बचाने के लिए अब तक हुवे कार्यों का जायजा लिया।विधायक ने बताया कि पीएचसी ठकराहा में चिकित्सक व कर्मियों की मनमानी तथा आवश्यक दवाईयों की अनुपलब्धता की मिली शिकायत पर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया जहा बेड से चादर गायब था मरीजों को बीना चादर बेड पर सुलाया गया था,वही लैब टेक्नीशियन के द्वारा बताया गया कि जांच संबंधित कई कैमीकल नही होने की वजह से कई महत्वपुर्ण जांच नही हो पा रहा है जब्कि केमीकल उपल्बध कराने के लिये एक माह पुर्व ही अस्पताल प्रबंधन से मांग की गई है।अस्पताल में कुव्यस्था का आलम कुछ ऐसा है कि दंत रोगी ओपीडी कक्ष में ताला लटका मिला,कक्ष बंद होने की वजह उपल्बध संसाधनों का पर्यवेक्षण नही हो पाया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जबसे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन हो रहा है तब से एक दिन भी दंत चिकित्सक ओपीडी में नही बैठे।निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मी ड्रेस कोड में मौजुद नही थे,रख-रखाव के अभाव में कई पंखे बंद पडे थे,पेयजल और शौचालय की स्थिति बेहद खराब थी,वही विधायक ने कहा की तमाम कुव्यस्थाओ के पीछे अस्पताल प्रबंधक की लापरवाह व मनमानी प्रतीत हो रही है।
आइ टी आई कालेज निर्माण को लेकर मुखिया ने सौंपा ज्ञापन
मोतीपुर पंचायत में पुर्व में हुई आइ टी आई कालेज निर्माण को लेकर अधिग्रहीत भुमी पर अतिक्रमण की अंसंका जताते हुवे मोतीपुर पंचायत के मुखिया जितेन्द्र मिश्रा उर्फ झुन्नु ने विधायक को ज्ञापन सौंपा तथा सिघ्र ही उक्त जमीन पर भवन निर्माण की मांग की,वही स्थानीय स्तर पर जमीन से जुडे मामले की सुनवाई नही होने तथा आनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी की गई धारा 144 के अनुपालन नही कराये जाने की शिकायत ठकराहा निवासी रितेश तिवारी,ने विधायक से की,विधायक ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को सिघ्र ही उक्त मामलें में कारवाई करने का निर्देश विधायक ने दिया ।