तमकुहवा में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में दिन दोपहर हुई लूट में संलिप्त एक अपराधी को एक माह बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा बाजार में 15 अप्रैल को हुई दिन दोपहर स्वर्ण व्यवसायी की दो दुकानों में 22 लाख की लूट कांड में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि सी सी टीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई जिसमे हर बिन्दुवों पर गहनता से जांच करने के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसमें उत्तर प्रदेश के देवरिया के रामपूर करखाना टोला निवासी अश्वनी कुमार भारती को गिरफ्तार किया गया है। गहनता से पूछताछ के बाद लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई हैे। हलांकि ये सभी अपराधी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि गिरफ्तार अश्वनी अपराधियों को लूट कांड में भगने में सहयोग करता था। एसपी ने बताया कि लूट के सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का जो टी शर्ट एवं जूता दिख रहा है पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अश्वनी से लूटकांड से जूडे विभिन्न विन्दूओं पर पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद उसे न्ययायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *