बेतिया/चनपटिया। सिरिसिया थाना क्षेत्र के चेरगाहा में ससुराल आये व्यक्ति की रविवार की रात्रि संदिग्ध अवस्था में मौत।घटना सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के चारागाहाँ की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बता दे कि मुना कुमार पाठक पिता अवधेश पाठक सा ०आंध्रा थाना आदापुर पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। उसकी शादी सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के चेरगाहा में दो वर्ष पूर्व पूजा पाठक से हुआ था। मुना विहार सचिवालय का जॉब करता था। दो दिन पूर्व अपने ससुराल आया था । लड़का के परिजन के द्वारा गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। शव को पोस्मार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया गया है।