बेतिया बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा रतवल मुख्य मार्ग में शनिवार की रात चौतरवा हरहा पल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मारी।बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त रात चौबरिया गांव निवासी रमेश मुसहर चौतरवा से अपने घर जा रहा था।रास्ते में हरहा नदी पुल चौतरवा के पास धनहा की ओर से आ रहा किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मारकर तेजी से भाग गया।घटना के बाद ग्रामीण जमा हुए।पुलिस को सूचना दी।जख्मी को इलाज कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया।जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए बेतिया रेफर किया गया। क्षतिग्रस्त बाइक का रजिस्ट्रेसन नंबर बीआर 22 ए एम 2741 है। पुलिस अज्ञात वाहन के तलाश ने जुटी हुई है।हालांकि अभी घटना संदर्भ में किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।