बेतिया/साठी। संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने तिन लीटर जुलाई शराब के साथ एक यूवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि तिन लीटर जुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया जो अपने साथ चुलाई शराब मुसहरवा गांव लेकर जा रहा था पुछ ताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम गोलु कुमार चोबे बताया जो मुसहरवा गांव का ही रहने वाला है जि से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया थानाध्यक्ष ने शराब की इस धंधे में शामिल होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे युवाओं का भभिस्य अंधकार कि ओर लालच में जा रहा है इस पर लगाम लगाना जरूरी है।