बेतिया/बगहा। दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में पतिलार के लाल प्रभाकर शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में चयनित थे। उन्हें आयोजक संस्था द्वारा “ज्योतिष शिरोमणि” की उपाधि से 8 मई को अलंकृत किया गया। आचार्य श्री शुक्ल के गांव पहुचने पर वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्र जी उनका भव्य स्वागत एवं सन्मान किया । पुष्प हार, शॉल, एवं पारितोषिक देकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया । श्री मिश्र ने कहा कि मुझे गर्व है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने पतिलार का मान बढ़ाया है। देश – विदेश में पतिलार का नाम ऊँचा कर रहे है। वे युवाओं के प्रेरणा दीप है, हम पूरे पंचायत की तरफ से आपका उत्साहवर्धन करते हुए अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की
मंगलकामना की है। वही आचार्य श्री शुक्ल अपने लोगों के द्वारा सम्मानित करने पर भावुक हो गए। कहा कि यह क्षण उनके लिए अनमोल है। “जननी जन्मभूमिसच स्वर्गादपि गरीयसी” जननी और जन्मभूमि से श्रेष्ठ कुछ भी नहीं है। मिले सम्मान को सहर्ष पतिलार सहित चम्पारण को समर्पित किया। कहा कि पतिलार के प्रत्येक सदस्य उनके अभिभावक है। मैं इनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा उनके हाथों सम्मानित होना अतिशय गर्व की बात है। भविष्य में भी यह अवसर मुझे मिलता रहे इसके लिए आप सभी ग्राम वासियों का समर्थन सदैव चाहता हूं। इस अवसर पर पतिलार पंचायत के मुखिया पायल कुमारी,मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक कुमार मिश्र , अभय उपाध्याय , प्रह्लाद चौधरी,गोपी किशन , जयप्रकाश सिंह , विजय सिंह , अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।