बेतिया/बगहा। मौसम में आये अचानक बदलाव के बाद शनिवार के अहले सुबह आँधी तूफान के साथ बारिश ने भारी तबाही मचाई।दर्जनों बड़े पेड़ उखड़ गए। वही आम व लीची के फल को भी भारी नुकसान हुआ। सलाहा -बरियरवा के मुखिया अमित कुमार वर्मा ने बताया कि उनके पंचायत में आँधी से पेड़ उखड़ने की दूसरी घटना है। इसके पूर्व भी आँधी आने पर दर्जन भर पेड़ उखड़े थे ।पुनः आँधी ने दुबारा पेड़ उखाड़ने की घटना को दुहराई है।इसमें बरियरवा गांव निवासी ब्रज किशोर राव,प्रभु राव,शशि भूषण राव,अमरेश राव आदि के आम, शीशम व पीपल के पेड़ उखड़ गए। वही आम व लीची की फसल को भारी नुकसान हुआ है।हालांकि गन्ना किसानों को बारिश से काफी लाभ हुआ है। गन्ना किसानों को चिंता सता रही थी कि सिंचाई कैसे होगी।डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है। वही प्रचंड गर्मी से राहत अवश्य मिली है।