बेतिया/चनपटिया। सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के पकड़िहार निवासी लखन साह के खेत से दबंगों द्वारा खेत की मिट्टी व शीशम का पेड़ काट लिया गया।इस संबंध में पीड़ित लखन साह द्वारा सिरिसिया थाना व चनपटिया सीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।जिसके अनुसार लखन के निजी जमीन में सिरिसिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कौवाहां निवासी खोभरी यादव द्वारा दबंगई के बल पर जेसीबी से खेत की मिट्टी व शीशम का पेड़ काट लिया गया है। इस संबंध में सीओ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।