बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड में चयनित आधा दर्जन पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचड़ा शेड बनाने हेतु शनिवार को बीबी बनकटवा पंचायत में भूमि पूजन किया गया। पंचायत के मूखिया उर्मिला देवी ने बताया कि पंचायत अंतर्गत आम गैर मजरुआ जमीन जिसका खाता नंबर तीन व खेसरा 1071 है,में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया गया।इस अवसर पर मूखिया प्रतिनिधि दारोगा प्रसाद, स्वच्छाग्रही,वार्ड सदस्य क्रमशः राजेन्द्र राम,मुन्ना मियां, लक्ष्मण साह,जोगिंदर साह आदि मौजूद रहे।बताया कि बगहा एक प्रखंड में इसके लिए आधा दर्जन पंचायतों का चयन किया गया है। इसके बाद पंचायत को स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा।साथ ही पंचायत को गंदगी मुक्त बनाया जाएगा।