बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेपाली टोला की जहाँ विजय सहनी विगत 1 मई समय करीब 6:30 बजे से घर से बाजार को निकले लेकिन देर रात तक वापस नही लौटे तो रिश्तेदारों के घर तलाश की गई किन्तु नही मिले तो 5 मई को रामनगर थाना में मृतक की पत्नी आशा देवी व पुत्र राहुल कुमार तथा रौशन कुमार ने 1. अशोक यादव, 2. महफुज आलम, 3. गीता देवी को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसको लेकर पुलिस ने काफी मुशक्कत की लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी, अंत मे शक के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार तीनो से पूछ ताछ की गई तो बताये गए निशानदेही पर उनकी शव को बरामद किया गया है।, शव मिलने की सूचना घर वालो को जब मिली तो इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। तथा परिजनों से बिभिन्न बिन्दुवों पर बात कर घटना के साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। वही नवागत थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच में पुलिस जुट गई है जल्द से जल्द इस घटना में शामिल अन्य लोगो की पहचान कर जेल भेजा जायेगा। वही मृत व्यक्ति की पत्नी व पुत्र का रो रो कर बुरा हाल है पूरे इलाके में घटना से माहौल गमगीन हो गया है।