बेतिया/लौरिया। धमौरा पैक्स अध्यक्ष शिवेन्द्र झा उर्फ राजु झा के माता श्रीमती निर्मला देवी का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गया। शव को उनके पैतृक गांव धमौरा लाया गया जहां गांव के ही घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं शोक में डूबे परिवार को सांत्वना देने जनप्रतिनिधि पहुंचते रहे। जिनमें प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी, पैक्स अध्यक्ष मनु कुमार, मालिक पांडे, शैलेश कुमार सिंह, नंदकिशोर राय, सोनु दुबे सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।