बेतिया/मैनाटांड। भारत नेपाल बॉर्डर पर अवस्थित नकरदेंही एसएसबी ने बॉर्डर से तीन किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। 44 बटालियन के सेनानायक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी सबेया गांव के एक घर में मादक पदार्थ छुपा कर रख रखा गया है मौका मिलते ही उसे तस्कर ठिकाने लगाने वाले है। सेनानायक ने बताया कि सूचना मिलते ही जवान कार्रवाई में जुट गए और सबेया गांव में घर घर की तलाश करने लगा। सेनानायक ने बताया कि तलाशी के दौरान योगेंद्र पासवान के घर से तीन किलो गांजा के साथ योगेंद्र पासवान को धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि गांंजा समेत तस्कर को भंगहा पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है। इधर पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाने को लेकर ग्रामीणों ने एसएसबी पर साजिश के तहत फसाने का आरोप लगाते हुए कैंप को घेरकर घंटों बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी समेत एसएसबी के अधिकारी पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया।