चौतरवा में श्रद्धा भक्ति व हर्षोल्लास के साथ शीतला माता का पूजा सम्पन्न।


बेतिया/बगहा। बांग्ला शरनानार्थी समुदाय के लोगों ने मंगलवार को श्रद्धा भक्ति व हर्षोल्लास के साथ शीतला माता की पूजा की। इस बाबत डॉ0 तपन हालदार व नारायण राय पुष्पा देवी, गंगा व नरेश राय ने बताया कि प्रचंड गर्मी के पूर्व माता शीतला की पूजा की जाती है ।साथ ही सूर्य देव व अग्नि देव की पूजा की जाती है।इस पूजा को ले अहले सुबह से जबतक पूजा समाप्त नही होती है।घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता है।इस पूजा के पश्चात घरों में अग्नि का प्रकोप समाप्त हो जाता है।संक्रामक बीमारियों से मुक्ति मिलती है।परिवार के सदस्य सुखी व स्वस्थ रहते हैं।बंगाली समुदाय के लोगों में इस पूजा का प्रचलन है।क्षेत्र के चौतरवा व परसौनी में बंगाली समुदाय के लोगों में शीतला माता की पूजा का प्रचलन है।पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण कर सभी अपने घर जाते हैं।फिर चूल्हा जलाकर भोजन पकाया जाता है।बताते हैं कि यही कारण है कि बंगाली शरणार्थियों के गांव में अगलगी की घटना बहुत कम सुनी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *