बेतिया/मैनाटांड। मानपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया चौक से शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि गस्ती के दौरान गम्हरिया चौक पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे हरदिया निवासी हीरामन महतो बिरंचि गांव निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।