बेतिया/साठी। शराब के खिलाफ की गई छापेमारी में सोमवार की शाम पुलिस ने दो पियक्कड़ को दो लीटर जुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के धागड टोली में छापेमारी कर दो पियक्कड़ थाना क्षेत्र के नट टोला निवासी फिरोज नोट और मुसीबत नट को एक एक लीटर चुलाई शराब जो पानी के बोतल में लिए थे उन्हें रंगो हाथो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ जमादार भूपेश सिंह और पुलिस बल शामिल रहे।