बेतिया/नौतन ।। थाना क्षेत्र के विश्वभर पूर छरकी से पुलिस ने 90 पीस बंटी बबली देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। साथ ही एक बाईक को भी जप्त किया है।पकडा गया धंधेबाज भेडिहरण बलूवी पुल के विनय यादव बताया गया।थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गंडक दियारा क्षेत्र से एक शराब कारोबारी बाईक पर शराब का खेप लेकर नौतन की तरफ जाने वाला है । त्वरित कार्रवाई करने पर शराब के साथ पकड़ा जाएगा है । बताया कि पुलिस सूचना आलोक मे आवश्यक कार्रवाई हेतु विश्वभर पुर छरकी पहुंची। और जाल बिछाकर शराब के साथ धंधेबाज को दबोच लिया। तलाशी मे 90 पीस टेट्रा पैक देशी शराब बरामद हुआ है ।पुलिस शराब व बाईक को जप्त कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।वही ऐसी एसटी के मामले मे विश्वभर पूर छरकी के अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।।