बेतिया/चनपटिया। चनपटिया नगर के टिकुलिया चौक के समीप स्थित नवनिर्मित अंजलि मैरेज हॉल का शुभारम्भ मंगलवार को नगर अध्यक्षा किरण देवी ने फीता काटकर किया। इस दौरान किरण देवी ने बताई कि बढ़ते विकास और लोगो की आवश्यकताओं की वजह से अब घर के आस-पास विवाह संपन्न होना मुश्किल है। ऐसे में विवाह भवन ही एक मात्र स्थान है जहाँ लोग बिना परेशान हुए चिंतामुक्त होकर एक स्थान पर विवाह के सारे कार्यक्रमो को सम्पन्न करा सकते हैं। उन्होंने विवाह भवन के खूबियों को सराहते हुए कहा कि सबसे खास बात है कि यह विवाह भवन नगर के भीड़-भाड़ से हटकर है। यहां पार्किंग की पूरी व्यस्था से लेकर अतिथितियों के ठहरने के पूरे इंतज़ाम भी हैं। उपस्थित लोगों ने चनपटिया जैसे छोटे शहर में इतना खूबसूरत विवाह भवन बनाए जाने के लिए प्रॉपराइटर महंथ प्रसाद सोनी को बधाई दी। कहा कि यह भव्य विवाह भवन शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगा और लोगों को अब लड़के वालों की मांग पर शादी के लिए अपनी लड़की को लेकर बड़े शहरों में जाने की नौबत नहीं उत्पन्न होगी। वही प्रोपराइटर श्री सोनी ने भी उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि शहर की मांग के अनुसार उन्होंने यह प्रयास किया है। यहां लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, चंद्रमोहन प्रसाद, फिरोज आलम, कृष्णा पासवान, सुशीला देवी, अंटू मिश्रा, आमोद बैठा, ठाकुर जायसवाल आदि मौजूद रहे।