लो वोल्टेज से धीमी चली पंखा उपभोक्तओं में आक्रोश। 

बेतिया/बगहा। मौसम में बदलाव प्रचंड गर्मी की कहर के साथ बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता सोमवार के दिन व रात में काफी बेचैन दिखे।बिजली के पंखा की गति मंद हो गई थी।जिससे गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा सहारा बना रहा।बावजूद बिजली के पंखा के तले रहने वालों को काफी बेचैन देखा गया। वही प्रचंड गर्मी में लो वोल्टेज से हाथ के पंखा की खूब बिक्री हुई।मंगलवार को दिन में उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद विद्युत कर्मियों ने सुधि ली। सुधार तो हुआ है। परंतु उपभोक्ताओं में संशय बरकरार है कि कहीं लो वोल्टेज की कहानी दुबारा न आरम्भ हो जाय।इस बाबत उपशक्तिकेन्द्र प्रशाखा चौतरवा के कर्मी प्रियेश कुमार ने बताया कि बाहर ही गड़बड़ी थी। बिजली पॉवर कम मिलने कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा है। बताया कि उनका प्रयास रहता है कि बिजली संकट का सामना नही पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *