देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार।

बेतिया/चनपटिया। थाना पुलिस ने गुरूवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बनकट पुरैना से हथियार सहित बाइक सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार जिंदा कारतूस, एक देशी लोडेड कट्टा, तीन मोबाइल, एक डाईगर चाकू तथा हीरो स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है। पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों में थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार निवासी मन्नु कुमार ऊर्फ संजय, खर्ग पोखरिया निवासी मुकेश कुमार यादव एवं पोखरिया राय के शेख सबीर शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बनकट पुरैना में कुछ अपराधी जमावड़ा लगाए हुए हैं और उनके पास अवैध आग्नेयशास्त्र भी है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिए। निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिमल पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को देख एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़कर दबोच लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो मुकेश कुमार यादव के पास से एक देसी लोडेड कट्टा, एक मोबाईल, मन्नु कुमार उर्फ संजय पास से एक डाईगर चाकू, एक मोबाईल एवं शेख सबीर के पास से चार जिंदा कारतूस व एक मोबाईल बरामद हुई। साथ ही पुलिस ने हीरो स्प्लेंडर बाइक भी जब्त कर लिया। तीनो युवक अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडे, पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम,थानाद्यक्ष मनीष कुमार,सत्येंद्र कुमार,सर्वेश कुमार,दीपनारायण प्रसाद,महिला सिपाही विमल,रूबी, एवं शास्त्र बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *