बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने फर्जी कागजात पर एयरटेल कंपनी का सिम निकाल कर दुरुपयोग करने वाले थाना क्षेत्र के 4 ग्राहकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पुलिस कप्तान जिला पुलिस बगहा के द्वारा निर्गत पत्रांक संख्या 1666/अपराध शाखा दिनांक 21, 4,22 के द्वारा टेली कंपनियों से ग्राहकों के द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर सिम कार्ड प्राप्त करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इस मामले में पटना उच्च न्यायालय में शिव कुमार बनाम बिहार राज्य के द्वारा परिवाद दायर किया गया था, जिस पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए राज्य के सभी पुलिस कप्तानों को थाना क्षेत्र के अंदर इस अपराध में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के जिन 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें 1. नीरज कुमार पटेल ग्राम विजयपुर थाना वाल्मीकिनगर फर्जी अभिलेख मतदाता पहचान पत्र, 2. प्रिंस उरांव ग्रामधधंगढ़हिया थाना वाल्मीकिनगर फर्जी अभिलेख राज्य पहचान पत्र, 3. कलावती देवी ग्राम संतपुर सोहरिया थाना वाल्मीकिनगर फर्जी अभिलेख मतदाता पहचान पत्र, एवं 4. रामधारी पंजियार ग्राम कनघुसरी थाना वाल्मीकिनगर जिनका फर्जी अभिलेख मतदाता पहचान पत्र है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त चारों सिम कार्ड धारकों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 47/22 दर्ज कर धारा 420, 467, 468, एवं 471 के तहत संज्ञेय अपराध मानते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।