बेतिया/नौतन। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मंगलपुर बजार से विदेशी शराब के 51पीस बरामद किया है। वही पुलिस गाड़ी को देख करोबारी शराब फेक फरार हो गया। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मंगलपुर गुदरिया गांव का एक व्यक्ति मंगलपूर बजार मे लुक छुप कर शराब की बिक्री करता है।त्वरित कार्रवाई करने पर शराब के साथ पकड़ा जाएगा। पुलिस सुचना के आलोक मे कार्रवाई हेतू मंगलपुर बजार पहुंची। तो पुलिस गाड़ी को देख कारोबारी झोला फेंक फरार हो गया । तलाशी के दौरान झोले से एटपीएम फ्रूटी के 51 पीस बरामद हुये। पदाधिकारी ने बताया कि कारोबारी की पहचान कर ली गई है । गिरफ़्तारी हेतू सघन अभियान चलाया जा रहा है ।बहुत जल्द कारोबारी सलाखो के पिछे होगा ।