बरियरवा जाने वाली सड़क के सिकरहना नदी पर बना स्क्रु पाइल पुल ध्वस्त होने के कगार पर।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के बरियरवा व हरपुर गांव के बीच बना स्क्रु पाइल पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है। पुल पर चढ़ने पर कांपने लगता है।इस बाबत बरियरवा गांव के मधुरेन्द्र दुबे,श्यामजी यादव, सलाहा बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा ,हरपुर के कुंदन यादव, राधेश्याम यादव आदि ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व उक्त पुल का निर्माण कराया गया था।तब सलाहा बरियरवा व बसवरिया पंचायत के बीच की दूरी सिमट गई थी।आवागमन आसान हुआ था।जो पहले सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। दस वर्ष तक तो सबकुछ ठीक ठाक चला।परंतु उसके बाद पुल का पहुंच पथ टूटना प्रारम्भ हो गया।जिसकी अस्थाई मरम्मती कार्य हरिनगर चीनी मिल द्वारा प्रत्येक गन्ना सत्र में कराया जाने लगा।जिससे उक्त क्षेत्र के किसान अपना गन्ना हरिनगर चीनी मिल को आसानी से उपलब्ध कराने लगे। पिछले तीन वर्षों से पुल काफी जर्जर हो गया है।अब तो भारी वाहन के पुल पर चढ़ते ही वह हिलने लगता है।पुल का सतह भी तेजी से टूट रहा है।पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है।क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन का ध्यान उक्त पुल की ओर आकृष्ट करने की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *