बेतिया/नौतन। प्रशिक्षु ग्रामीण विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बुधवार को नौतन बीडीओ का प्रभार ग्रहण किया। प्रभार लेने के बाद सभी प्रखंड कर्मीयो से परिचय पात्र कर संचालित विकास योजनाओ मे तेजी लाने का निर्देश दिया । कहा कि प्रखंड का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी।वही गांव से जुड़ी समस्याओ को जानने का मौका मिलेगा । कहा कि ग्रामीण बेहिचक अपनी समस्याओ को लेकर सीधा सम्पर्क करे । समस्याओ का त्वरित निष्पादन करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर प्रधान सहायक विरेंद्र चौधरी प्रखंड समन्वयक प्रत्यूष कुमार, नाजिर आशीष कुमार , पपंचायत सचिव नगीना पासवान, त्रिपुरारी राय, भनू यादव , सहायक जितेंद्र कुमार, इस्लाम आलम, रत्नेश कुमार,आदि मौजूद रहे ।।