प्रभार नही देने वाले वार्ड क्रियवयन प्रबंध पर होगी कार्यवाई। बीपीआरो


बेतिया/नौतन। प्रखंड के कृषि भवन सभागार में बुधवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता मे मुखिया, पंचायत सचिव, तकनीकि सहायक, लेखपाल, कार्यपालक सहायक आदि की एक अहम बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ पर विषयों चर्चा की गई। बैठक उपरांत बीपीआरओ प्रदीप कुमार ने बताया कि, पुराने वार्ड क्रियांवयन प्रबंध समिति को एक सप्ताह के अंदर नव निर्वाचित वार्ड क्रियांवयन समिति को प्रभार देना होगा।अन्यथा पुराने वार्ड क्रियान्वयन समिति पर कार्रवाई तय है । निर्देश देते हुए कहा कि पुराने वार्ड सदस्य सात निश्चय योजना का बकाया राशि सरकारी खाते में जमा कराकर एमबी करावे और अभिलेख सचिव के पास जमा करा दे। ताकि विकास कार्यो को गति मिल सके। इस संबंध में एक नोटिस मुखिया एवं सचिव द्वारा जारी किया जाएगा । बताया कि, सरकारी जमीन पर योजना शुरू करने से पहले अंचलाधिकारी से एनओसी लेना अनिवार्य है। तो वही ई निश्चय पोर्टल पर जल नल के लाभुकों की इंट्री कराने का निर्देश कार्यपालक सहायक को दिया गया। मौके पर कनीय अभियंता अश्वनी कुमार, पंचायत सचिव नगीना पासवान, मुखिया प्रतिनिधि काशी लाल प्रसाद, उप मुखिया आलमगीर अजहर मियां धर्मेंद्र कुमार चंदन कुमार आदि लोगों मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *