लौरिया से प्रीतम कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट
बेतिया/लौरिया। लौरिया क्षेत्र के मलाही टोला के सरेह में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जानकारी के अनुसार बगहा पुलिस जिला थाना बगहा ग्राम चखनी निवासी पासपात साह के पुत्र संदीप साह ने लौरिया थाने में अपने ससुर श्रवण साह व साले बलिस्टर साह व पड़ोसी गुलाब साह पर जान से मारने के प्रयास पर लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इधर संदीप साह ने अपने दिए आवेदन में बताया है, की हमारे ससुर करीब 6 बजे सुबह में मुझे दावा कराने को लेकर हम दोनों पति पत्नी को लौरिया लाए। लौरिया से घर मलाही टोला जाने के क्रम में हमारे ससुर ने पत्नी संजीदा देवी व सास सरोज देवी को मलाही टोला भेज दिए व मुझे टैम्पू से उतारकर बगीचा देखने के लिए सिकरहना नदी के किनारे पुल से पश्चिम ले गए। जहाँ श्रवण साह, बलिस्टर साह, गुलाब साह एक राय होकर हमे जान से मारने के नियत से मारने लगे। तथा हमारा सर बालू में धसाने लगे। मै किसी तरह अपना जान बचाकर भागा। बगीचा का रखवाली कर रही महिला ने बालू झाड़कर हमे होश में लाई। वही महिला ने राहगीर को बुलाई उक्त जगह पर उपस्थित लोगो से आप बीती बात बताई। इधर राहगीरों ने घटना की सूचना फोन पर हमारे परिजनों को बताई। आनन फानन में मेरे माता पिता व भाई भागते हुए आए, और हमे जख्मी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाए। जहाँ मेरी इलाज हुआ। वही पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।