बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के कारखाना टोला गांव के वार्ड नंबर 14 का नाला जर्जरता की चरम पर पहुंच चुका है।नाला का गंदा पानी सड़क पर जमा होने से आवागमन कष्टप्रद हो गया है। उक्त टोला का विकास का नाम लेना भी मजाक बन कर रह गया है। वर्षों से जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का दंश झेल रहा है।पंचायत प्रतिनिधियों का आश्वासन सुनते सुनते ग्रामीणों के कान पक गए हैं।इस बाबत उक्त वार्ड निवासी जयप्रकाश शुक्ल,बृजेश साह,रामेश्वर राम,सुदर्शन पासवान आदि बताते हैं कि पता नहीं कि वार्ड नंबर 14 का इस टोला की ओर 20 वर्षों से किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान क्यों नहीं जाता है।20 जनवरी वर्ष 2009 को व 12 दिसम्बर वर्ष 2017 को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आये तो भी इस टोले का विकास नहीं हुआ।नलजल तो ब मुश्किल एक सप्ताह ही चल पाया।आनन फानन में नलजल का कराया गया कार्य एक सप्ताह के बाद समाप्त हो गया।राम भरोसे हैं पतिलार कारखाना टोला वार्ड नबर 14 के ग्रामीण।विकास के चश्मा से देखा जाय तो लालू- राबड़ी के 15 साल व नीतीश कुमार जी के 17 साल में कोई अंतर नहीं है।सब के सब खट्टे साबित हुए हैं।पता नहीं कब यहां विकास की रोशनी पहुंचेगी।हालांकि वर्तमान मूखिया पायल कुमारी ने आश्वासन दिया है कि पंचायत का वह भाग जो विकास से अछूता है,उसके विकास को पहली प्राथमिकता देंगी।बहरहाल अबतक बदहाली की स्थिति बरकरार है।