बेतिया/नौतन। मिशन इंद्रधनुष 4.0 की शुरुआत सोमवार से शुरू हो गई है। इस अभियान के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर टीकाकरण किया जा रहा है । बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुए डॉक्टर अमरीश सिंह व हेल्थ मैनेजर रंजन कुमार ने बताया कि टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार से हुयी है। इस मिशन का उद्देश्य है कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बिमारियो से बचाना। उन्होंने क्षेत्र जनता से अपील करते हुए कहा कि परिवार में कोई गर्भवती महिला एवं जन्म से लेकर दो वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है । इस लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।बताया कि टीकाकरण के लिए मंगलपूर गुदरिया, गम्हरिया , जमुनिया , भगवानपूर , उतर तेल्हूआ और लक्ष्मी पूर गांव को चिन्हित किया गया। जहा 460 बच्चो और 128 गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा। इस लिए गांव व इलाको को चिह्नित कर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने मे एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी जुटे हुए है ।।