बेतिया/बगहा। एन एच 727 मुख्य मार्ग में परसौनी के निकट हमीरा गांव के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से हमीरा गांव निवासी मोहन साह का आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई।वही मृत बालक की मां रंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की खबर मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।साथ में मृत बालक की जख्मी माँ को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया।मोहन साह ने बताया कि उसका पुत्र अपनी मां के साथ परसौनी चौक से कपड़ा खरीदकर वापस घर आ रही थी।तभी बगहा की ओर से बेतिया की ओर जा रही तेज बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी।खबर लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है।