बेतिया/बगहा। कहा गया है कि प्रतिभा किसी परिचय का मुहताज नही होता है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बगहा की एक बेटी खुशबू ने,जिसने अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते बीए की परीक्षा में प्रथम आकर पूरे बगहा में अपनी खुशबू बिखेरी है।खुशबू ने अपनी पढ़ाई लगातार जारी रखी और बीए के तीसरे और अंतिम वर्ष में 499 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान को प्राप्त किया है।दरअसल बगहा नगर परिषद के वार्ड नं 12 निवासी कुदरूस अंसारी की 22 वर्षीय पुत्री खुशबू खातून ने बीए के फाइनल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,30 मई को रिजल्ट घोषित होने के बाद पूरे परिवार में बेटी की कामयाबी को लेकर खुशी फैल गई।बेटी की सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है।बेटी की कामयाबी से माँ जहारा खातून ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया जबकि पिता ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जताई।खुशबू की कामयाबी की खबर सुनते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।वही खुशबू खातून ने बताया कि इस पूरे कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दूंगी क्योंकि आज उन्ही के प्रेरणा से ही इस मुकाम को हासिल किया है।खुशबू ने बताया कि अपनी उच्च शिक्षा बीबीएन कॉलेज औसानी बगहा 2 से किया है।खुशबू ने आगे और पढ़ने की ईक्षा जताई और देश की सेवा करने का संकल्प लिया।