लौरिया से प्रीतम कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट——
बेतिया/लौरिया। प•चम्पारण के लौरिया थाना क्षेत्र मे हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा बाईक दुर्घटना मे एक ही परिवार के दो भाई समेत एक रिश्तेदार की हुई दर्दनाक मौत। शव को ग्रामिणो के सहयोग से लौरिया रेफरल अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सको ने तीनो को मृत घोषित कर दिया है। बता दे कि लौरिया के पराउटोला से रामनगर के महुई गांव में बारात जा रहे थे तीनो एक साथ बाइक पर की अचानक संतुलन खोने के कारण हादसा हुई है। जिसमे एक युवक दूल्हे के भाई बताया जा रहा है। तीनो मृत युवकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के पराउटोला गांव निवासी बिट्टू कुमार पिता रामजी साह, दीपक कुमार फूलचंद साह दोनो पराऊटोला निवासी है और तीसरा अन्य की खबर लिखे जाने तक पहचान नही हो पाई है।