बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के हरदी नदवा गांव में नहर किनारे रविवार की सुबह करीब 8 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से एक चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई।दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।और पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि हरदी नदवा और प्रतापपुर गांव के समीप नहर के किनारे सुबह 8 बजे मंझरिया की ओर से आ रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया जिसमें एक चालक की मौके पर मौत हो गई है।दुर्घटना में मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के थाना पडरौना कोतवाली क्षेत्र निवासी जोगिंदर यादव के 32 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव के रूप में हुई है।वही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है,आवेदन के बाद आगे की कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।